लक्ष्य के सुख की कल्पना से राह आसान
क्या आपने कभी सोचा है कि अनंत आकाश में उड़ने वाला एक पक्षी जो जमीन पर पडे मांस के एक छोटे से टकडे को देख लेता है लेकिन वही पक्षी शिकारी के द्वारा बिछाए गए बडे से जाल को नहीं देख पाता। अगर आप बारीकी से समझेंगे तो इसमें कोई आश्चर्य नहीं होगा क्योंकि हम सभी के साथ भी बिलकल ऐसा ही होता है। दरअसल, हम वह…